पटना: फेसबुकिया प्यार में दीवानी एक अल्प व्यस्क लड़की रविवार को पूर्णिया स्थित अपने घर से भाग निकली. घर से निकलने के बाद वह प्रेमी से मिलने दीघा थाने के बाटा के समीप स्थित उसके घर पहुंच गयी.
प्रेमी के घर पहुंचने के बाद जब उसने मोबाइल से बात कर उसे दरवाजा खोलने के लिए कहा, तो उसके होश उड़ गये. बिना कोई सूचना दिये उसकी प्रेमिका अचानक रात में घर के दरवाजे पर आ धमकी थी. घर में हलचल होते ही पिता के साथ अन्य परिजनों की भी नींद टूट गयी. प्रेमी के पिता ने तुरंत दोनों को दीघा थाने ले गये औरघटना की जानकारी दी. थाने पहुंचते ही पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को फोन कर बुलाया. सोमवार की सुबह उसके परिजन थाने पहुंचे. इस बीच उसके गायब होने के बाद पूर्णिया के के हाट थाने में लापता का मामला दर्ज किया गया था.
छह माह पहले हुई थी दोस्ती
पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि दोनों आज से पहले कभी नहीं मिले थे. करीब छह माह पूर्व फेसबुक पर ही दोनों में दोस्ती हुई थी. दोनों एक-दूसरे को फोटो देख कर पहचानते थे. फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद वे मोबाइल फोन से भी बात करने लगे. दोनों में घंटों बातचीत होती थी. पुलिस ने प्रेमिका का कोर्ट में बयान दर्ज कराया. दर्ज बयान में उसने अपने स्वेच्छा से घर से भागने की बात कही. इसके बाद पुलिस से प्रेमिका को उसके पिता के हवाले कर दिया. वहीं, प्रेमी को भी थाने से छोड़ दिया गया.