बख्तियारपुर/लखीसराय: किऊल-गया रेलखंड पर शुक्रवार की रात सिरारी स्टेशन के पास डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में एक युवक ने 20 वर्षीया विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता वैशाली जिले के महनार क्षेत्र की रहनेवाली है. इस संबंध में बख्तियारपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, उसका पति लुधियाना में काम करता है.
गांव में सास के साथ किसी बात पर उसकी अनबन हो गयी. इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गयी और ट्रेन पकड़ कर भटकते हुए शेखपुरा स्टेशन पहुंच गयी. वहां उसकी मुलाकात मोकामा स्थित बहरपुर गांव के राजेंद्र साव से हुई. राजेंद्र साव ने लुधियाना में पति के पास पहुंचाने का झांसा देकर उसे गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में अपने साथ चढ़ा लिया.
रात होने के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम थी, जिसका लाभ उठाते हुए राजेंद्र साव ने ट्रेन के शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म किया. किऊल पहुंचने के बाद दोनों हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में सवार हुए. युवती के चेहरे पर घबराहट देख कर ट्रेन के यात्रियों को शंका हुई. यात्रियों ने दोनों से पूछताछ करना शुरू किया, तो पीड़िता ने रोते हुए सारी घटना बतायी. इसी बीच ट्रेन बख्तियारपुर पहुंची. यात्रियों ने पीड़िता और आरोपी युवक को स्टेशन पर तैनात जीआरपी के जवानों को सौंप दिया. पीड़िता ने थाने में भी युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म की बात बतायी.
घटना की प्राथमिकी बख्तियारपुर जीआरपी थाने में दर्ज कर ली गयी. इस बीच सूचना मिलते ही रेल डीएसपी शाहिद अख्तर बख्तियारपुर पहुंचे और आरोपित युवक से पूछताछ की. जीआरपी के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल किऊल थाना क्षेत्र का रहने के कारण पीड़िता और आरोपी युवक को किऊल जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. किऊल के थानाध्यक्ष डीएन पासवान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.