14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी पड़े किसान के बेटे

बीपीएससी की परीक्षा में किसान के बेटे अन्य पर भारी पड़े. वहीं, नौकरीपेशा परिवार से आये लड़कों ने भी सफलता के झंडे गाड़े हैं. बिहार में रह कर तैयारी करनेवाले परीक्षार्थियों को अधिक सफलता मिली है. सफल 969 परीक्षार्थियों में ऊपर के रैंक में इंजीनियरिंग बैकग्राउंडवाले ज्यादा हैं. इसके बाद कला संकायवाले छात्र है. 126 […]

बीपीएससी की परीक्षा में किसान के बेटे अन्य पर भारी पड़े. वहीं, नौकरीपेशा परिवार से आये लड़कों ने भी सफलता के झंडे गाड़े हैं. बिहार में रह कर तैयारी करनेवाले परीक्षार्थियों को अधिक सफलता मिली है. सफल 969 परीक्षार्थियों में ऊपर के रैंक में इंजीनियरिंग बैकग्राउंडवाले ज्यादा हैं. इसके बाद कला संकायवाले छात्र है. 126 युवतियां व महिलाओं को भी सफलता मिली है.

पटना: आयोग ने तीन साल की परीक्षा एक साथ आयोजित की थी, जिसमें 18 सेवाओं को शामिल किया गया था. परीथार्थियों में पहली बार सबसे अधिक अति पिछड़ी जातियों से 167 परीक्षार्थियों के सिर सफलता का सेहरा बंधा है. पिछड़ी जाति की 16 महिलाएं और 103 पिछड़ी जाति के आवेदकों का चयन हुआ. परीक्षार्थियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहे शिक्षाविद कुमार विजय बताते हैं कि इंटरव्यू में जो छात्र उपस्थित हुए उन्हें देखने से प्रतीता हुआ कि इस बार बड़ी संख्या में साधारण परिवार के बच्चों ने सफलता हासिल की.

इनके संस्थान क्रोनिकल कोचिंग से दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. दिल्ली में तैयारी करनेवाले प्रणव गिरी बीडीओ के लिए चयनित हुए हैं. लेकिन, उन्होंने इतिहास विषय की तैयारी पटना में की. रांची से आनेवाली अनुसूचित जाति वर्ग से सफल हुई परीक्षार्थी विभा ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान इस वर्ग की कई लड़कियां बेहतर तैयारी के साथ आयी थी. लेकिन, उनमें कुछ को ही सफलता मिल पायी.

मेहनत का कोई विकल्प नहीं
बगहा बनकटवा के निवासी राजीव कुमार शिक्षक हैं. रोज स्कूल जाना और उसके बाद तैयारी के लिए समय निकालता, बड़ी कठित था. लेकिन मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, इसी मानसिकता के साथ तैयारी की थी. गांव में रहनेवाले किसान गणोश प्रसाद के चार बेटों में सबसे छोटे राजीव को रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए चुने गये हैं. अपने चौथे प्रयास में इन्हें सफलता मिली है. इसके पहले सचिवालय सहायक की परीक्षा में भी चुने गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें