पटना: जदयू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर फेडरल स्ट्रक्चर पर हमला करने का आरोप लगाया है. पार्टी प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण पर सवाल उठाये. यह प्रवृत्ति भारत की अखंडता के लिए घातक है.
गुजरात के विकास दर से तुलना करनेवाले भाजपा नेता को बताना चाहिए कि क्या वह भारत से अलग कोई देश है. सरदार पटेल देश की अखंडता की बात करते थे, जबकि आज उसी राज्य के लोग उनके नाम पर ओछी राजनीति कर रहे हैं. वहीं, पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी का पीएम बनने की चाहत बाल हठ है. उनकी संवेदनशीलता गुजरात दंगों के दौरान लोगों ने देखी. स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुजरात के डीजीपी मंच पर गिर जाते हैं और वे अपना भाषण जारी रखते हैं. नरेंद्र मोदी के कारण ही एनडीए गंठबंधन की संभावनाओं पर ग्रहण लग गया है.
स्वतंत्रता या गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का भाषण दल विशेष का नहीं, देश का होता है. राष्ट्र अपनी उपलब्धियों को इन भाषणों में देखता है. नरेंद्र मोदी ने इस पर टिप्पणी कर पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार कर दिया है.