पटना: उर्दू व बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होनेवाले विशेष टीइटी का सिलेबस बदल गया है. अब इसके दोनों पेपरों में उर्दू भाषा के 60-60 अंकों के प्रश्न होंगे. शिक्षा विभाग जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस संबंध में आदेश जारी करेगा. विशेष टीइटी 22 सितंबर को होना है. पूर्व में निर्णय लिया गया था कि इसके दोनों पेपरों में उर्दू भाषा के 30-30 अंकों के प्रश्न होंगे. शेष 30 अंकों के प्रश्न अन्य भाषा के होंगे. नये निर्णय के अनुसार उर्दू व बांग्ला के अभ्यर्थी अपनी-अपनी भाषा के 60 अंकों का जवाब देंगे. उन्हें अब किसी दूसरे भाषा के सवालों का जवाब नहीं देना होगा. कुल 150 अंकों की परीक्षा होनी है. शेष 90 अंकों में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के 30, गणित के 30 व पर्यावरण अध्ययन के 30 अंक होंगे. इन तीनों विषय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
2.20 लाख हैं आवेदक
उर्दू शिक्षकों के 23 हजार पद हैं, जिनके विरुद्ध दो लाख 20 हजार आवेदन आये हैं. बांग्ला शिक्षकों के 250 पद हैं. पेपर वन की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले प्राथमिक व पेपर टू की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले मध्य विद्यालय में शिक्षक बनेंगे. 60 फीसदी अंक लानेवाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित होंगे.