नयी दिल्ली : बिहार के नवादा एवं कुछ अन्य इलाकों में हुए दंगों का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और राजद ने प्रदेश सरकार पर हालात को संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया और गृह मंत्री से बयान की मांग की.
पार्टी सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर इस विषय को उठाते हुए कहा कि बिहार के नवादा एवं अन्य क्षेत्रों में दंगा फैला हुआ है , कफ्यरू लगा हुआ है और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वहां अर्धसैनिक बल भेजे. बिहार सरकार विधि व्यवस्था कायम करने में विफल रही है.
प्रसाद ने कहा कि गंभीर स्थिति है, इस पर गृह मंत्री सदन में बयान दें. इस पर जदयू सदस्य आसन के समीप आकर राजद सदस्य के बयान पर विरोध करने जताने लगे. हालांकि कुछ देर बाद वे अपने स्थान पर लौट गए.