भागलपुर: आनंद मार्ग कॉलोनी की बिजली लगभग 15 घंटे ठप रही. कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बहाल कराने को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने दक्षिणी शहर के विक्रमशिला फीडर की आपूर्ति को लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रखा. सोमवार शाम पांच बजे तार पर तार चढ़ने के कारण ट्रांसफारमर का तीनों एचटी फ्यूज कट गया और शिकायत के बाद भी फ्यूज बनाने कोई नहीं पहुंचा, जिससे कॉलोनी वासियों को पूरी रात अंधेरे में रहना पड़ा.
सोमवार सुबह ट्रांसफारमर का एचटी फ्यूज बनाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी का लाइन मैन पहुंचा. इसको लेकर विक्रमशिला फीडर को सुबह 6.40 बजे शट डाउन में रख दिया. फ्यूज बनने के बाद जैसे बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी, वैसे ही एक साथ तीनों एचटी का फ्यूज कट गया.
फ्यूज बनाने में लाइन मैन को लगभग डेढ़ घंटा लगा. इधर सोमवार रात करीब 2.50 बजे मिरजानहाट फीडर ब्रेक डाउन हो गया, जिससे आपूर्ति ठप हो गयी. लगभग 20 मिनट तक फीडर ब्रेक डाउन पर रह गया. इसके बाद लाइन को दुरुस्त करने के लिए लाइनमैन की टीम पहुंची. उनकी ओर से लगभग 45 मिनट का शट डाउन लिया गया. कुल मिला आपूर्ति बहाल होने में लगभग एक घंटा लगा. वहीं शहरी क्षेत्र में बिजली ट्रिप करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को भीखनपुर फीडर की बिजली लगातार कई बार ट्रिप किया और आपूर्ति ठप रही. घंटा घर फीडर की भी बिजली अपराह्न् 3.15 बजे से शाम 4.16 बजे तक ट्रिप करने से बंद रही.