पटना: प्रारंभिक (प्राथमिक व मध्य) विद्यालय की महिला शिक्षकों के खाली पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों को नियोजित किया जायेगा. प्रारंभिक विद्यालयों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण है, लेकिन टीइटी उत्तीर्ण एक लाख 22 हजार अभ्यर्थियों में मात्र 37 हजार ही महिलाएं हैं. जबकि, महिलाओं के लिए 89 हजार पद दिये गये हैं, जिन पर नियोजन शुरू है.
इस तरह 52 हजार महिला शिक्षकों की सीटें खाली रह जायेंगी. इन्हीं सीटों पर पुरुष अभ्यर्थियों को मौका देने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने बनाया है. जिस कोटि की महिला के पद खाली रहेंगे, वहां उसी कोटि के पुरुष अभ्यर्थी को मौका मिलेगा. इसके लिए शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन के लिए विभाग द्वारा कानूनी सलाह ली जा रही है.
विधि विभाग की अनुमति मिल जाती है, तो कैबिनेट की स्वीकृति लेकर इसे लागू कर दिया जायेगा. इसी तरह के एक मामले पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने फैसला दिया था, उसी आधार पर शिक्षा विभाग ने उक्त प्रस्ताव तैयार किया है.