पटना : नवंबर से बीपीएल व एपीएल सूची समाप्त हो जायेगी. सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के आधार पर राज्य के 67 फीसदी परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा.
पुरानी बीपीएल सूची के आधार पर खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं होगी. मोटरसाइकिल, 50 हजार या उससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड धारक और ट्रैक्टरवाले लोग गरीबी रेखा की सूची से बाहर हो जायेंगे. परिवारों के समूह के लिए रैंकिंग पद्धति अपनायी गयी है. भविष्य में सरकार की सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ इसी सूची के आधार पर मिलेगा.
* अब सामाजिक –आर्थिक जनगणना के आधार पर मिलेगा खाद्यान्न
सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद बीपीएल व एपीएल सूची समाप्त हो जायेगी. नवंबर से नयी सूची के आधार पर खाद्यान्न का वितरण होगा. खाद्य आपूर्ति विभाग इसी सूची का उपयोग करेगा. पारिवारिक सूची तैयार करने के लिए तीन स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से रैंक तैयार किया जायेगा.
नीतीश मिश्र, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग