अरवल : माओवादियों ने बीती रात, सड़क निर्माण में सक्रिय एक कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर पांच बड़े वाहनों और चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना अरवल जिले के किंजर थानांतर्गत असौला बाजार के समीप हुई.
किंजर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार ने आज बताया कि बीती देर रात्रि 20 से 25 माओवादी असौला बाजार पहुंचे. उनके पास हथियार थे. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 के निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी वीएलए कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बेस कैंप पर हमला कर पांच बड़े वाहनों, डंपर, जेसीबी मशीन, पिकअप वैन, ट्रक और ट्रैक्टर तथा चार मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया.
उन्होंने आशंका जताई कि लेवी की मांग को लेकर माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.