10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने केजरीवाल को जीत पर दी बधाई, भाजपा की राजनीति को अमर्यादित बताया

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी विजय है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. इस मौके […]

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी विजय है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर नीतीश कुमार ने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में विभाजन की राजनीति कर रही है. अमर्यादित राजनीति इनकी पूंजी बन गयी है.

नीतीश ने कहा कि दिल्ली की जनता ने देश को एक संदेश दिया है. भारतीय राजनीति में इतनी जल्दी जनता का मूड बदलते हुए पहली बार देखा गया है. वह भी दिल्ली में, जहां जनसंघ की शुरुआत हुई थी. सरकार का गठन हुए नौ महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार कालाधन, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर कुछ नहीं कर रही है. जनता यह समझ चुकी है कि बड़ी-बड़ी बातों से कुछ नहीं होने वाला है, जनता भाजपा की हकीकत जानती है. भाजपा ने लव जेहाद और धर्मांतरण के जरिये समाज को तोड़न की कोशिश की.

बिहार और झारखंड में भी भाजपा ऐसी ही राजनीति कर रही है. झारखंड में झारखंड विकास मोरचा को तोड़ने की कोशिश हो रही है, तो बिहार में बहुमत की पार्टी को सरकार बनाने का मौका नहीं दिया जा रहा है. नीतीश ने कहा कि बिहार में हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. जबकि पूरी दुनिया यह जानती है कि किसके पास बहुमत है.गौरतलब है कि बिहार में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम को देखकर नीतीश कुमार उत्साहित नजर आये और उन्हें भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें