पटना: केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भरती में फर्जीवाड़े के आरोप में 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही इनका चयन रद्द कर दिया गया है. इन अभ्यर्थियों का चयन सिपाही भरती के विज्ञापन संख्या 01/2012 के तहत हुआ था.
पर्षद के सचिव सह डीआइजी गंधेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 30 जून से 20 अगस्त के बीच सफल शेष अभ्यर्थियों को योगदान का निर्देश दिया गया है. जिन 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनमें किशनगंज के पप्पू कुमार, पिता राज कुमार पासवान निवासी बदलपुरा, बेगूसराय भी शामिल है. जांच के दौरान पाया गया कि वह अपने अलावा दो अन्य उम्मीदवारों के बदले भी दौड़ में शामिल हुआ था. दूसरे उम्मीदवारों के नाम सुमन कुमार, पिता सहदेव पूर्वे, असरगंज, मुंगेर व दीपक कुमार पिता रामपुकार पासवान, धबौली, बेगूसराय है.
दीपक कुमार का चयन भोजपुर जिले के लिए हुआ था. जब पप्पू कुमार का आवेदनपत्र व दौड़ के समय की तसवीरों का मिलान किया गया, तो दोनों दो व्यक्ति निकले. आवेदनपत्र में भी सुमन कुमार नामक एक अन्य युवक की तसवीर लगी थी, जो पप्पू कुमार के बदले लिखित परीक्षा में शामिल हुआ था. उन चारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इनके अलावा 13 अन्य चयनित सिपाहियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.