पटना: विधानमंडल में सोमवार को भाजपा व राजद मशरक में विषाक्त मिड डे मील से 23 बच्चों की मौत को लेकर अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव लायेगा, वहीं सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2013-14 के प्रथम अनुपूरक बजट व शिक्षा विभाग से संबंधित कई विधेयक पेश किये जायेंगे. अगर विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने विपक्ष के कार्यस्थगन को नामंजूर किया गया, तो सदन की कार्यवाही बाधित हो सकती है.
पूरी है तैयारी : पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सुशील मोदी ने पहले से ही घोषणा कर रखी है कि मशरक में विषाक्त भोजन से 23 बच्चों की मौत, औरंगाबाद में नक्सली हमला व महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर अलग-अलग दिन कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जायेगा.
वहीं, राजद के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी ने बताया कि पार्टी मशरक घटना को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लायेगी. इसका नोटिस विधानसभा सचिवालय को दे दिया गया है. अगर प्रस्ताव नामंजूर हुआ, तो सदन का कामकाज नहीं चलने देंगे. सोमवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही द्वारा बिहार राज्य विवि अधिनियम 1976 की धारा 10 व 12, पटना विवि अधिनियम 1976 की धारा 11 व 14 तथा नालंदा खुला विवि अधिनियम 1995 की धारा 11 व 13 एक में संशोधनवाला विधेयक पेश किया जायेगा.
इसमें विश्वविद्यालयों में कुलपति व प्रतिकुलपति के पदों पर नियुक्ति व उसकी अर्हता का निर्धारण यूजीसी के पैटर्न पर करने का प्रावधान किया गया है. आर्यभट विवि संशोधन विधेयक भी सदन के अंदर पेश किया जायेगा.