बिहार में चालू होंगे 2904 बंद नलकूप, पंचायतों में भेजे गये 138 करोड़

वर्तमान में राज्य में लगभग 58 फीसदी सरकारी नलकूप बंद हैं. बीते कई वर्षों से नलकूपों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar | February 26, 2021 7:51 AM

पटना . वर्तमान में राज्य में लगभग 58 फीसदी सरकारी नलकूप बंद हैं. बीते कई वर्षों से नलकूपों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.

गुरुवार को विधान परिषद में रजनीश कुमार के सवाल पर जवाब देते हुए लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में कुल 10240 नलकूप हैं. इनमें 4300 नलकूप चालू स्थिति में हैं, जबकि 5940 नलकूप बंद हैं.

मंत्री ने बताया कि 2904 बंद नलकूपों को चालू करने के लिए ग्राम पंचायतों को कुल 138.843 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसके अलावा शेष बंद पड़े नलकूपों को चालू करने के लिए डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है.

बेगूसराय को लेकर पूछे गये थे सवाल

विप सदस्य की ओर से बेगूसराय जिले में नलकूपों की स्थिति को लेकर सवाल पूछा गया था. इसमें मंत्री ने बताया कि बेगूसराय जिले में 422 राजकीय नलकूपों में 213 चालू स्थिति में हैं.

166 बंद नलकूपों को चालू करने के लिए ग्राम पंचायतों को चार करोड़ 35 लाख 40 हजार तीन सौ की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.

शेष 69 बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू कराने के लिए डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version