मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के विस्फी थानांतर्गत नूरचक गांव के नवटोलिया स्थित मध्य विद्यालय में आज विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 50 छात्र बीमार पड गए. इसमें छिपकली गिर गयी थी.वहीं गया के एक सरकारी स्कूल में सरकारी पोषण स्कीम के तहत बच्चों को खिलाई जाने वाली गोली खाने से एक बच्चे की मौत हो गई और कई बीमार पड़ गए.
विस्फी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ए के प्रभात ने बताया कि बीमार बच्चों का इलाज जारी है और उनमें पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी बच्चे खतरे से बाहर हैं. नवटोलिया स्थित मध्य विद्यालय में आज विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने के बाद पेट में दर्द एवं उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद इन बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मध्याह्न भोजन में एक मरी हुई छिपकली पायी गयी.स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विस्फी के अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.