पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग से नाता तोड़ने पर कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी योजना से इंकार किए जाने को मात्र दिखावा बताते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि जदयू अब कांग्रेस की भाषा बोल रहा है.
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस के घोर विरोधी रहे नीतीश आज उसी के समर्थन से अपनी सरकार चला रहे हैं.
नंदकिशोर ने नीतीश की पार्टी जदयू के कांग्रेस की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल में पेट्रोल का दाम बढ़ा लेकिन इस दल ने उसको विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि आईबीपीएस द्वारा ली जाने वाली बैंकों की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता और आयु सीमा में कटौती किए जाने से बिहार के करीब दो लाख छात्र प्रभावित होंगे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
नीतीश और उनकी पार्टी जदयू देश में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के बजाए कांग्रेस से कहीं अधिक मुखर होकर भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की आलोचना में लगे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद और जदयू के बीच कांग्रेस से नजदीकियां बनाने की होड़ लगी हुई है.