पटना : सुरक्षा सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर बिहार के चिकित्सकों ने आज पटना में मार्च निकाला.बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डा अजय कुमार ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में चिकित्सकों की सुरक्षा, ठेके पर बहाल चिकित्सकों का नियमितिकरण तथा केंद्र की तर्ज पर बिहार के सभी चिकित्सकों जिसमें आयुष एवं डेंटल भी शामिल हैं को वेतन एवं भत्ते सहित अन्य सुविधाएं दिया जाना शामिल हैं.
चिकित्सकों के इस मार्च में शामिल पूर्व केंद्रीय चिकित्सा मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा सी पी ठाकुर ने कहा कि चाहे वह किसी सेवा के लोग हों उनके मान-सम्मान का ख्याल रखा जाना चाहिए और चिकित्सक भी अपनी इन मांगों को लेकर आज सडक पर उतरें हैं. राज्य सरकार को उनकी मांग पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करना चाहिए.
आईएमए की बिहार शाखा और बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के बैनर तले चिकित्सकों के इस मार्च में सरकारी चिकित्सकों के साथ निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक भी शामिल थे. मार्च में भाग लेने वाले चिकित्सकों का कहना था कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गयी तो वे आगामी नौ अगस्त को हडताल करेंगे.