पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के अश्वमेध घोड़ा को बिहार ही रोकेगा. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि जब हम एकजुट रहेंगे, तो कोई हमारे वोट को कोई बांट नहीं सकेगा और इससे हमारा ही कल्याण होगा. वे शनिवार को जदयू महादलित प्रकोष्ठ की ओर से राजधानी के मिलर हाइस्कूल में आयोजित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कनफूंकवा हैं. अगर भाजपा के नेता कान में आकर कुछ कहें, तो उन्हें एकजुट होकर समझा देना है. भाजपा के लोग हमें बांटने और तोड़ने का षड्यंत्र करेंगे, तरह-तरह की साजिश रचेंगे, वोट के बंटवारे की कोशिश भी करेंगे. किस्सा-कहानी सुना कर भरमायेंगे. इसलिए वैसे कनफूंकवा से सबको होशियार रहना होगा. समारोह में शामिल विकास मित्रों, टोलासेवकों और तालीमी मरकज व उत्थान केंद्र के सदस्यों से नीतीश ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय जो सच है और जो तर्क की कसौटीवाली है उसे मानें, किस्सा-कहानी पर ध्यान न दें. आपके हित की बात करेंगे, अहित नहीं करेंगे. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तरह-तरह की बात करते-करते दिल्ली तक पहुंच गये.
नौजवानों को लगा कि नौकरी मिलेगी, लेकिन एक साल के लिए नियुक्ति पर ही रोक लगा दी. जन-धन योजना में खाता भी खुल गया. अब गरीब इंतजार कर रहे हैं कि कब विदेश से काला धन आये और उनके खाते में वह जुड़े. पैसे देने का वादा कर, सपना दिखा कर वोट लिया और भूल गये. इसलिए सभी वोट का प्रयोग इस ढंग से करें, ताकि उसका गलत इस्तेमाल न हो. फिलहाल संविधान के विरुद्ध आचरण हो रहा है. किस्सा-कहानी सुना कर लोगों को भरमाया जा रहा है. मुझ पर आरोप लगा कि दलितों को बांट रहे हैं. लेकिन, हम तो दलितों को सशक्त कर रहे हैं.