14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश से देर रात मिले सीएम मांझी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार के सरकारी आवास सात सकरुलर रोड पर मुख्यमंत्री रात्रि के करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे. दोनों नेताओं की बंद कमरे में बातचीत हुई. करीब 10 बज कर 20 मिनट पर सीएम सात सकरुलर रोड से बाहर […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार के सरकारी आवास सात सकरुलर रोड पर मुख्यमंत्री रात्रि के करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे. दोनों नेताओं की बंद कमरे में बातचीत हुई. करीब 10 बज कर 20 मिनट पर सीएम सात सकरुलर रोड से बाहर आये. इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी गाड़ी तेजी से निकाल दिया.

पुराने जनता दल परिवार को एकजुट करने की मुहिम से लौटे नीतीश कुमार से मांझी की इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में अहम माना जा रहा है. शनिवार को दोनों नेताओं को स्थानीय मिलर स्कूल मैदान में जदयू के महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि समारोह में एक साथ आना है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे, जहां रविवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में उन्हें भाग लेना है. मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष सहायता देने की मांग फिर से प्रधानमंत्री से करेंगे. साथ ही एनएच निर्माण में बिहार सरकार द्वारा लगाये गये करीब 1000 करोड़ रुपये का भी भुगतान का अनुरोध करेंगे. मुख्यमंत्री बिहार के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण रवैये को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे.

झंडा दिवस कोष में दी राशि
मुख्यमंत्री ने सशस्त्र झंडा दिवस कोष में धन संग्रह करने की तैयारी की समीक्षा गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी से की. प्रधान सचिव ने सीएम को झंडा भेंट किया. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे वीर सैनिक एवं उनके परिजनों के सहायतार्थ सशस्त्र झंडा दिवस कोष में दिल खोल कर अंशदान करें. सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है. इस वर्ष 7 दिसंबर को रविवार होने कारण 5 दिसंबर को झंडा लगाने का कार्यक्रम रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें