पटना: आइटीआइ में प्रशिक्षण पानेवाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा की है. श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद गोस्वामी ने बताया कि राज्य के सरकारी व निजी संस्थानों में राज्य में टॉप करनेवाले विद्यार्थी को 50 हजार, द्वितीय करनेवाले को 40 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को 25 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा.
इसी प्रकार 25 विभिन्न प्रकार के ट्रेडों में प्रथम स्थानवाले विद्यार्थी को 20 हजार, द्वितीय को 15 हजार और तृतीय स्थान पानेवाले विद्यार्थी को 10 हजार रुपये दिये जायेगा.
रविवार को वह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सरकारी व निजी आइटीआइ में प्रशिक्षण लेनेवाले विद्यार्थियों के अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2010 व 2011 में टॉपरों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में प्रथम पुरस्कार औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र नवादा के पंकज कुमार (ट्रेड विद्युत) को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. इसी तरह से राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान पानेवाले आशियाना औ.प्र.केंद्र पटना के राम विलास महतो को आठ हजार रुपये जबकि एसके आइटीआइ, पटना के शशिकांत चौधरी को तीसरे पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा भिन्न-भिन्न 25 ट्रेडों में पहले दूसरे और तीसरे पुरस्कार पानेवाले विद्यार्थियों को क्रमश: पांच हजार, चार हजार और तीन हजार की राशि दी गयी.
वेबपोर्टल किया लांच
श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी औद्योगिक संस्थानों (आइटीआइ) को ऑनलाइन कर दिया गया है. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने इसके लिए तैयार कराये गये नये वेबपोर्टल को लांच किया. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आइटीआइ को पूरी तरह से पारदर्शी बना दिया गया है. नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीइटीएचयूएनएआर स्पेस बीआइएच डॉट कॉम है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को आयोजित समारोह में वेब पोर्टल का लांचिंग करते हुए श्रम श्री गोस्वामी ने बताया कि सरकारी व निजी आइटीआइ को अब अपनी सभी सूचनाएं इस वेबपोर्टल पर उपलब्ध करानी होंगी.
इसके माध्यम से विद्यार्थियों के नामांकन, पंजीकरण, परीक्षा प्रणाली, प्रवेशपत्र और परीक्षाफल को अपलोड किया जायेगा. आइटीआइ में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों की सूचनाएं भी इस पर उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी संस्थानों को सौंपी गयी हैं. पोर्टल के माध्यम से युवा अपने वांछित योग्यता के अनुसार रोजगार की तलाश भी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अब आइटीआइ के परीक्षा को संचालित करने के लिए संयुक्त निदेशक स्तर के पदाधिकारी को परीक्षा नियंत्रक घोषित किया गया है. इस मौके पर विभाग के पदाधिकारी व विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य और विद्यार्थी मौजूद थे.