पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को अपने आवास पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ों लोगों से मुलाकात की. उनकी मांगों व समस्याओं को गंभीरता से सुना और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आदेश दिया. मुख्यमंत्री से मिलनेवाले अधिकतर लोगों की समस्या ग्रामीण विद्युतीकरण से जुड़ी थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी गांवों के विद्युतीकरण का है. राज्य के सभी गांवों को ऊर्जान्वित करेंगे. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बारी-बारी से सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. विद्युत उत्पादन को बढ़ा रहे हैं और संचरण एवं वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं. मुख्यमंत्री से शिक्षकों, छात्रों, अनुबंध पर नियुक्त टोलासेवकों व विकास मित्रों ने भी अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. चौकीदार-दफादार संघ के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का काम तेजी से चल रहा है. हर 40 परिवार पर एक प्राथमिक स्कूल खोलेंगे.
पांच किलोमीटर की परिधि में एक प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थापना करायेंगे, ताकि अधिक-से-अधिक बच्चों को शिक्षा का अवसर मिले और शिक्षा के लिए उन्हें दूरदराज न जाना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली कक्षा से यूनिवर्सिटी कक्षा तक की पढ़ाई को बालिकाओं के लिए नि:शुल्क कर दिया गया है. छात्र समागम के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को बालिका शिक्षा को नि:शुल्क कर दिये जाने के लिये धन्यवाद दिया. साथ ही दशरथ मांझी शोध संस्थान एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत भी किया.अंजुमन तरक्की-ए- उर्दू का भी एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला और उर्दू भाषा के विकास के लिए कई मांगें रखीं.