पटना: सूबे में प्रारंभिक विद्यालयों में वेतनमान वाले शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. 34,540 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बच गये 2413 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू होगी.
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शिडय़ूल जारी कर दिया है. 11 दिसंबर को सबसे पहले 1929 वैसे अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी जो 2012 में बहाली के समय उपस्थित नहीं हो पाये थे. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी इस दिन कैंप लगा कर काउंसेलिंग करेंगे. इसके बाद सूची तैयार करेंगे और 12 दिसंबर को अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देंगे.
वहीं 2012 में अस्वीकृत किये गये 118 मामले की और अन्य लंबित 366 मामलों की स्क्रूटनी के लिए भी तारीख भी तय कर दी गयी है. 13 दिसंबर को 118 मामले की स्क्रूटनी पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा, सारण, पटना, तिरहुत, मगध और मुंगेर प्रमंडलों के सभी जिलों में की जायेगी. वहीं लंबित 366 मामलों की स्क्रूटनी 19 और 20 दिसंबर को होगी.
19 दिसंबर को पूर्णिया, सरहसा, भागलपुर, दरभंगा और सारण प्रमंडल से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिनके संबंध में निर्णय लंबित रखा गया है उसकी स्क्रूटनी की जायेगी. 20 दिसंबर को पटना, तिरहुत, मगध और मुंगेर प्रमंडल से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिनके संबंध में निर्णय लंबित रखा गया है, स्क्रूटनी की जायेगी. दो सदस्यीय समिति के द्वारा स्क्रूटनी के बाद वैध पाये गये अभ्यर्थियों की सूची को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के अनुमोदन प्राप्त कर नियुक्ति सूची को संबंधित जिलों के डीइओ को 26 दिसंबर तक भेज दिया जायेगा. इसके बाद अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों की 23 जनवरी, 2015 को काउंसेलिंग की जायेगी और 24 जनवरी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को एक महीने के अंदर योगदान कर लेना होगा.
शिक्षक नियोजन के लिए 16 दिसंबर से लिये जायेंगे आवेदन
प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने इस पर शिडय़ूल जारी कर दिया है. 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक इसके लिए आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजना होगा. यह नियुक्ति प्रक्रिया 27 मार्च से पहले पूरी कर ली जायेगी. इसमें प्रारंभिक स्कूलों मे रिक्त करीब 75 हजार पदों के लिए आवेदन लिये जायेंगे. नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षक पदों की गणना क्लास एक से पांच और क्लास छह से आठ के लिए अलग-अलग की जायेगी. प्राथमिक विद्यालय में तीन विषयों के पद शिक्षकों के लिए निर्धारित किये गये है. सामान्य, उर्दू और बांग्ला भाषा के शिक्षक. वहीं मिडिल स्कूलों में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों की बहाली होगी. सभी विषय में कोटि के आधार पर आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जायेंगी. महिला अभ्यर्थी नहीं मिलने पर यह पद रिक्त रह जायेगा. जो शिक्षक दूसरी जगह नियुक्त हैं वह भी आवेदन दे सकेंगे. नियोजन के बाद 15 दिनों के अंदर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच सुनिश्चित करा ली जायेगी.
शिडय़ूल
आवेदन देने की तिथि – 16.12.2014 से 15.01.2015 तक
मेधा सूची की तैयारी – 16.01.2015 से 31.01.2015 तक
मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन – 05.01.2015 तक
मेधा सूची का प्रकाशन – 07.02.2015 तक
मेधा सूची पर आपत्ति – 09.02.2015 से 22.02.2015 तक
आपत्तियों का निराकरण – 26.02.2015 तक
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 28.02.2015 तक
जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन – 15.03.2015 तक
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण- 20.03.2015 तक
नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत – 25.03.2015 से 27.03.2015 तक