21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा वेंडर जोन व रिक्शा स्टैंड, रूट वाइज होगा टेंपो स्टैंड

पटना: गांधी मैदान के लिए कायाकल्प के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार से काम शुरू करने जा रही है. गांधी मैदान के चारों तरफ बेहतर व्यवस्था के संबंध में सोमवार को डीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक में यह फैसला लिया गया. फैसलों के मुताबिक गांधी […]

पटना: गांधी मैदान के लिए कायाकल्प के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार से काम शुरू करने जा रही है. गांधी मैदान के चारों तरफ बेहतर व्यवस्था के संबंध में सोमवार को डीएम अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक में यह फैसला लिया गया. फैसलों के मुताबिक गांधी मैदान के चारों तरफ अब लगातार सफाई होगी.

इसके लिए नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता दायित्व संभालेंगे. वे पूरी सफाई करायेंगे और चारों दिशाओं के लिए केवल सफाई के लिए समर्पित चार टीम बनायेंगे. यह टीम सफाई-व्यवस्था के लिए पूरी तरह जवाबदेह रहेगी.

सभी रूटों के लिए अलग-अलग टेंपो स्टैंड

मैदान के चारों तरफ से टेंपो स्टैंड नहीं हटाये जायेंगे. सुधार के तौर पर प्रशासन यह कर रहा है कि सभी रूटों के लिए अलग-अलग टेंपो स्टैंड बनायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश राय आज इसके लिए विशेष तौर पर निरीक्षण करेंगे और टेंपो यूनियन से भी इसके क्रियान्वयन के लिए विशेष सहयोग मांगेंगे. कारगिल चौक पर यत्र-तत्र लगने वाले टेंपो पर कंट्रोल करने के लिए पीली पट्टी का मार्क बनाया जायेगा, जिस पर लाइन में टेंपो लगाया जायेगा. यहां रोड पर बैरिकेडिंग भी रहेगी, ताकि इस रास्ते से आने-जानेवाले लोगों को असुविधा नहीं हो सके.

वेंडर जोन में ही फल-सब्जी

गांधी मैदान के चारों तरफ जहां-जहां फल-सब्जी आदि बेचनेवालों के लिए अलग से वेंडर जोन बनाया जायेगा. यहां पर सभी वेंडरों को स्थान मुहैया कराया जायेगा, जहां पर लोगों को भी खरीद बिक्री में सुविधा मिलेगी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और नूतन राजधानी के कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. मगध महिला कॉलेज की बाउंड्री के किनारे इसके लिए स्थान ढूंढने की कोशिश होगी.

बनेगा रिक्शा स्टैंड

रिक्शो के इधर-उधर लगाने की समस्या से निजात पाने के लिए रिक्शा स्टैंड बनाने का प्रयास किया जायेगा. अधिकारियों को इस बाबत आज से काम शुरू करने के लिए कहा गया है. वहीं नयी सिटी बसें अब कारगिल चौक स्थित बस स्टैंड में लगेंगी. इसके कारण लोगों को बसों में चढ़ने और उतरने में सहूलियत होगी. नगर निगम इस विषय पर काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें