21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर साल बनवाएं पांच शौचालय: मांझी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जीविका से जुड़ी करीब 50 लाख महिलाओं से एक साल में पांच-पांच शौचालय बनवाने की अपील की. विश्व शौचालय दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सूबे में फिलहाल करीब 1.65 करोड़ परिवारों में शौचालय नहीं है. जीविका के सदस्य, […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जीविका से जुड़ी करीब 50 लाख महिलाओं से एक साल में पांच-पांच शौचालय बनवाने की अपील की. विश्व शौचालय दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सूबे में फिलहाल करीब 1.65 करोड़ परिवारों में शौचालय नहीं है. जीविका के सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला पर्षद सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, प्रखंड प्रमुख और जिला पर्षद अध्यक्ष हर साल पांच-पांच शौचालय का निर्माण करवाते हैं, तो आनेवाले पांच साल के अंदर सभी परिवारों को शौचालय उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही खुले में शौच से मुक्त बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा हो सकेगा. सूबे में 1,15,191 वार्ड सदस्य, इतने ही पंच, 11,566 पंचायत समिति सदस्य, 1162 जिला पर्षद सदस्य, 534 प्रखंड प्रमुख और 38 जिला पर्षद अध्यक्ष हैं. मुख्यमंत्री ने हमरा गांव, हमारी योजना का शुभारंभ भी किया.

घर को रखें स्वच्छ : मुख्यमंत्री ने कहा, अमीर के पास साधन होता है. वह अपना इलाज करा लेता है, लेकिन गरीब के पास साधन नहीं होता, जिसके कारण वह इलाज नहीं करा पाता. खुले में शौच करने से ही गरीब ज्यादा बीमार होते हैं. आज हम राजनीतिक रूप में आजाद तो हो गये हैं, लेकिन सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ गये हैं. डिग्रियां तो हम ले रहे हैं, लेकिन मानवीय मूल्यों का ह्रास हो रहा है. इसलिए घर की स्वच्छता पर ध्यान दें.

मुख्यमंत्री ने कहा, भ्रांतियां फैलायी गयी कि पिछले जन्म के पाप के कारण किसी का उस जात में जन्म हुआ. इसलिए पोंगापंथी में न पड़ें. हम सब एक मां-बाप की औलाद हैं. केवल शब्दों का फेर है, लेकिन सभी एक ही मां-बाप के बच्चे हैं. पंडित-मौलवी अपनी दलील देते रहते हैं. समारोह को ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एसएम राजू, पीएचइडी के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव शशिशेखर शर्मा, जीविका की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एन. विजयलक्ष्मी, अर्नस्ट एंड यंग की नूतन जरापकर, प्रकाश कुमार, आनंद माथूर, आनंद शेखर ने भी संबोधित किया.

बिहार के संकल्प को केंद्र ने किया हाइजैक : महाचंद्र

पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के संकल्प को केंद्र सरकार ने हाइजैक कर लिया है. हमने पहले जो घोषणा की थी, केंद्र सरकार उसे ही अपना रही है. हमने टोले, गांव, प्रखंड व जिला गोद लेने की पहल शुरू की थी, केंद्र ने इसे अपना कर हमारे सोच से अपने-आप को जोड़ा है. केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सिंगल विंडो सिस्टम को स्वीकारा, लेकिन उसे अब तक कम्युनिकेट नहीं किया है. गरीब के मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार को मिल कर काम करना चाहिए.

शौचालय को सम्मान से जोड़ना होगा : नीतीश मिश्र

ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि शौचालय निर्माण को जब तक सम्मान के साथ जोड़ कर नहीं देखेंगे और इसकी महत्ता को सबको नहीं बतायेंगे, हम सफल नहीं हो सकते हैं. शौचालय निर्माण की राशि निकालने में परेशानी आती है. कोई भी व्यक्ति राशि निकालने के लिए पांच से दस बार चक्कर नहीं लगाना चाहता. इस व्यवस्था को सरल करने का आवश्यकता है और सुदृढ़ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा ग्रामीण विकास, पीएचइडी व पंचायती राज तीनों विभाग बिहार को खुले में शौच मुक्त कराने को लेकर कृतसंकल्पित हैं.

स्वच्छता के बिना विकास संभव नहीं : विनोद यादव

पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि जब तक राज्य को स्वच्छ नहीं किया जायेगा, तब तक विकास संभव नहीं है. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों से स्वच्छता अभियान शुरू करेगी. इसे जन-जन तक पहुंचाना है. इसको लेकर विभाग कार्यक्रम तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में जीविका को भी लगाया गया है. जिस काम में महिलाओं को लगाया जाता है, वह ज्यादा सफल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें