पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार बनेगी, तो बिहार का एक सौ गुना अधिक विकास होगा.
रविवार को एसके मेमोरियल हॉल में शहीद भगवान लाल की 84वीं पुण्यतिथि सह चंद्रवंशी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने छह माह में इतना काम किया है, तो पांच साल में वे देश को कहां ले जायेंगे, इसकी कल्पना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम भी 26 नवंबर को मांझी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि वह कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने अफवाह फैला कर वोट लिया. उन्होंने जिंदगी भर गैर कांग्रेस राजनीति की और सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के साथ हो गये. सत्ता के लिए लालू प्रसाद की गोद में बैठ गये.
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद कहेंगे. मुख्यमंत्री जी, इसके लिए सिर्फ नौ-दस माह का इंतजार कीजिए. यह भी हो जायेगा. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि हमने शहीद भगवान लाल की प्रतिमा, पाठय़क्रम में इनकी जीवनी को शामिल करने और राजकीय समारोह आयोजित कर पुण्यतिथि मनाने की मांग नीतीश सरकार से की थी, पर वे नहीं माने. हमारी सरकार बनी, तो इस मांग को पूरा किया जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि वे समाज का सद्भावना बिगाड़ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी वर्गो को हिस्सेदारी दी है. समारोह को विधायक रेणु देवी, संजीव चौरसिया, राजेश वर्मा, दशई चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी, सांसद अजय निषाद, विधायक तार किशोर प्रसाद, अरुण कुमार सिन्हा सहित शहीद भगवान लाल चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. संचालन मुकेश सिंह चंद्रवंशी ने किया.
गुमनाम शहीदों पर पुस्तकों का प्रकाशन कराये सरकार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार से अनुरोध करेंगे कि अभिलेखागार के माध्यम से गुमनाम शहीदों के बारे में पुस्तकों का प्रकाशन कराये. अतिपिछड़ों की राजनीति पर उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं को अपनी बेटी, बेटा और पत्नी की चिंता है, वे देश का भला क्या करेंगे? कुछ लोगों को अतिपिछड़ों का वोट चाहिए, पर वे उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं देंगे. जब भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार की कैबिनेट में चंद्रवंशी समाज के डॉ प्रेम कुमार को मंत्री बनाया. शहीद घसीटा कहार के नाम पर पटना सिटी में ऑडिटोरियम बनवाया.