17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ा-सा भरोसा करें, अब अच्छा होगा : रूडी

पटना: शहर में आज तक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट नहीं बन पाया. अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर नहीं बना. शहर नरक बना है. सड़कें टूटी हैं. हाइजीन और हेल्थ का पता नहीं है. सरकारी अस्पतालों की स्थिति खराब है. इसके बावजूद आप बिहार में टिके हुए हैं. आप सबको सलाम करता हूं. ये बातें केंद्रीय […]

पटना: शहर में आज तक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट नहीं बन पाया. अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर नहीं बना. शहर नरक बना है. सड़कें टूटी हैं. हाइजीन और हेल्थ का पता नहीं है. सरकारी अस्पतालों की स्थिति खराब है.

इसके बावजूद आप बिहार में टिके हुए हैं. आप सबको सलाम करता हूं. ये बातें केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में आप पिछले 25 वर्षो से रह रहे हैं, थोड़ा-सा भरोसा करें, अब सबकुछ अच्छा होगा. आपने कांग्रेस का शासन भी देखा. बिहार में मतदान का एजेंडा जाति बना हुआ है. आप इसमें फंसे हुए हैं.

सब लोगों को आपने देख लिया. जाति से हट कर विकास को एजेंडा बनाना होगा, ताकि आनेवाली पीढ़ी के साथ आप न्याय कर सकें. जिस राज्य में योग्यता होते हुए पिछड़ा हुआ है. बिहार में नेतृत्व का अभाव रहा है. चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि अब बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर विधायक नितिन नवीन, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, चैंबर उपाध्यक्ष सुभाष पटवारी, मुकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, रामलाल खेतान, राजकुमार, अजरुन यादव, संतोष कुमार, राजेश जैन मौजूद थे.

मिल कर काम करेगी केंद्र सरकार : गिरिराज

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एमएसएमइ के क्षेत्र में जो भी परेशानियां हैं, मुङो बतायें. इसका समाधान करेंगे. केंद्र सरकार से आप क्या सहयोग चाहते हैं, इसे बतायें. तत्काल नियमों के साथ जोड़ने की कोशिश होगी. केंद्र सरकार राज्य सरकार के कामों में अड़ंगा नहीं डालेगी, बल्कि मिल कर काम करेगी. एमएसएमइ की राशि को बढ़ाया जायेगा.

सबसे गंदा शहर है पटना : रामकृपाल

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि मंत्री बनने के बाद जब समीक्षा की, तो पता चला कि सबसे गंदा शहर पटना ही है. यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां तक कि उपलब्ध करायी गयी राशि को भी खर्च नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें