14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-बक्सर फोर लेन का इस माह फिर टेंडर

पटना: पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण के लिए नये सिरे से टेंडर होगा. इस माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने मेंलगभग डेढ़ माह लगेगा. सूत्रों के अनुसार इस फोर लेन के निर्माण को लेकर एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय ने नया प्रस्ताव तैयार कर […]

पटना: पटना-बक्सर फोर लेन के निर्माण के लिए नये सिरे से टेंडर होगा. इस माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने मेंलगभग डेढ़ माह लगेगा. सूत्रों के अनुसार इस फोर लेन के निर्माण को लेकर एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय ने नया प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा है.

नये प्रस्ताव के अनुसार सड़क कंक्रीट की बनेगी व अलकतरा का इस्तेमाल नहीं होगा. सड़क को तीन हिस्सों में बांट कर निर्माण कार्य होगा- पटना से कोइलवर पुल तक, कोइलवर पुल से शाहपुर तक और शाहपुर से बक्सर तक.

नये प्रस्ताव के अनुसार इसके निर्माण पर पहले से पांच सौ करोड़ रुपये अधिक खर्च होंगे. पटना-बक्सर के बीच 127 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होना है. यह एनएच-30 व एनएच-84 का हिस्सा है. एनएचडीपी फेज-3 के तहत बननेवाले इस फोर लेन का मामला तीन वर्ष से लटका है. 2012 में ही टेंडर निकाल कर इसके निर्माण का जिम्मा गैमन इंडिया को सौंपा गया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका. पहले जमीन अधिग्रहण को लेकर निर्माण कंपनी गैमन इंडिया टालमटोल करती रही और बाद में दिलचस्पी नहीं ली. एनएचएआइ सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 80 फीसदी जमीन उपलब्ध हो गयी थी. फिर भी गैमन इंडिया ने निर्माण कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखायी. इसके कारण उससे काम वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें