पटना : स्व कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर सोमवार को एके मेमोरियल हॉल में भाजपा द्वारा आयोजित समारोह में तकरार भी देखने को मिला. एक-दूसरे पर व्यंग्य बाणछोड़े गये और इशारों-इशारों में देख लेने की बात भी कही गयी. बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने एक ओर जहां पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को चेताते हुए कहा कि हमें पोसिया मत लगाइए, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बिना किसी का नाम लेते हुए ऐसे लोगों का इलाज करने की बात कही.
Advertisement
कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर तकरार
पटना : स्व कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर सोमवार को एके मेमोरियल हॉल में भाजपा द्वारा आयोजित समारोह में तकरार भी देखने को मिला. एक-दूसरे पर व्यंग्य बाणछोड़े गये और इशारों-इशारों में देख लेने की बात भी कही गयी. बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने एक ओर जहां पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को चेताते हुए […]
भेदभाव का आरोप
समारोह में भोला सिंह को जब बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे एक हाथ में कलम, तो दूसरे हाथ में तलवार है. हम खाद बनते हैं, त्याग और कुरबानी भी देते हैं. लेकिन, जब मिलने का मौका आता है, तो कह दिया जाता तुम किनारे रहो और सीट गंठबंधन को मिल जाती है. उनका इशारा भूमिहार मतदाताओं की ओर था. भोला सिंह जब बोल रहे थे, तो हाल में चुप्पी छायी थी. उन्होंने सभागार में बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की ओर मुखातिब होते हुए पार्टी के राज्य नेतृत्व पर कटाक्ष किया, कहा कि यहां चेतना और शक्ति का अभाव है. तरह-तरह के बयान आते हैं. कोई राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को ईमानदार कहता है, तो कोई खराब. प्रवक्ता कहते कि यह उनका निजी विचार है. पाटी में एकमत नहीं है. भोला सिंह जारी थे. कहा,सत्ता के लिए आदर्श की बलि ली जा रही है.
बात हद में रहे
इसके बाद जब बारी केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की आयी, तो उन्होंने बिना नाम लिये भोला सिंह की बातों का जम कर प्रतिवाद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की अंदर की बातों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. एक के विरोध में बयान आता है, तो दूसरे को भी कष्ट होता है. उन्होंने कहा कि भाजपा में सामूहिक नेतृत्व है. यदि यहां किसी को कोई बीमारी है, तो यहां इलाज करनेवाले कई सजर्न भी उपलब्ध हैं.
मिश्र पूरे समाज के
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी इशारों-इशारों में भोला सिंह की बातों पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि भोला बाबू का भाषण महत्वपूर्ण है. पूर्व के नेता कार्यकर्ताओं को ऊपर बढ़ते देखना चाहते थे, पर आज वैसा नहीं है. भोला सिंह से कहा कि कैलाशपति मिश्र सिर्फ आपके समाज के ही नहीं थे, वे समाज के सभी हिस्सों के नेता थे. हुसैन ने कहा कि स्व मिश्र पर जितना अधिकार भोला बाबू का है, उतना ही अधिकार शाहनवाज हुसैन का भी है. बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने पार्टी में संवादहीनता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संवादहीनता को दूर करना ही स्व मिश्र के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement