पटना : शनिवार से छाये काले बादल आखिरकार रविवार की दोपहर बरस पड़े. रिमङिाम बारिश शाम तक होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो सोमवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. बारिश ने छठ व्रतियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
मिट्टी के चूल्हे और जलावन भीग गये हैं. सोमवार को व्रत के लिए गेहूं सुखाया जायेगा, लेकिन धूप निकलने की संभावना नहीं है. वहीं, रिमङिाम बारिश ने ठंड भी बढ़ा दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि एक चक्रवात बना हुआ है, जो सूबे के ऊपर है. यहीं कारण है कि सूबे के दक्षिण व मध्य में काला बादल छाया हुआ है और रविवार को हल्की बारिश हुई है. सोमवार की शाम से बादल छंटने लगेगा और मंगलवार से मौसम ठीक हो जायेगा.