पटना: सिपाही बहाली लीखित परीक्षा के दौरान रविवार को विभिन्न जिलों से 113 से अधिक फर्जी अभ्यर्थी और सेटिंग करनेवाले गिरोहों के सदस्य गिरफ्तार किये गये, जबकि हाइटेक तरीके से नकल करते हुए 14 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया.
पटना से सबसे अधिक 26 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये. नवादा में 24, जबकि बिहारशरीफ में 15 व गया में नौ फर्जी व सेटिंग करनेवाले गिरोह के सदस्य पकड़े गये. इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज, ब्लूटूथ, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकद राशि की गयी है.
37 जिलों में कुल 670 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसमें आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में फर्जीवाड़े की आशंका में शनिवार की देर रात को भागलपुर, पटना व अन्य जगहों पर हुई छापेमारी में 21 से अधिक दलाल नकद राशि, फर्जी एडमिट कार्ड व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पकड़े गये थे. इसके बाद पुलिस परीक्षा को लेकर अलर्ट हो गयी थी. रविवार को परीक्षा के दौरान पटना जिले से मुन्ना भाई गिरोह के 26 सदस्यों को रविवार को पकड़ा गया. इनमें कई एडमिट कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि कुछ परीक्षा केंद्र के बाहर से ब्लूटूथ व मोबाइल के जरिये लाइव प्रश्न का जवाब भेजने के प्रयास में जुटे थे. इनमें एक युवती भी शामिल है. इनके पास से डुप्लीकेट दस्तावेज व परीक्षार्थियों के अंक पत्र भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उन्होंने एडवांस के रूप में एक लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी लेने की बात स्वीकार की है.
उन्होंने परीक्षार्थियों से पांच लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया गया था. इनमें एएन कॉलेज परीक्षा केंद्र से पकड़े गये छह मुन्ना भाइयों ने परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर फोटो बदल कर प्रवेश लिया था. उन्होंने जाली दस्तावेज भी तैयार किये थे. वहीं कुछ परीक्षार्थियों से उनके मूल प्रमाणपत्र को बंधक बना कर रख लिया गया था. एक लाख एडवांस लेकर बाकी काम होने के बाद की शर्त तय हुई थी.
बिहारशरीफ स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 15 फर्जी अभ्यर्थियों और चार नकलचियों को पकड़ा गया. सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने बताया कि दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल छात्रों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात में सोहसराय स्थित अप्पू घर में परीक्षा में जालसाजी के लिए फोटो को कंप्यूटर के माध्यम से छेड़छाड़ करनेवाले एक रैकेट के परदाफाश होने के बाद प्रशासन की नजर फर्जी परीक्षार्थियों पर लगी हुई थी. पीएल साहू से दो, किसान कॉलेज से नौ, मॉडल मध्य विद्यालय से तीन, नेशनल हाइस्कूल से दो, टाउन हाइस्कूल, नालंदा कॉलेज और सोगरा हाइस्कूल से 1-1 अभ्यर्थियों गिरफ्तार किया गया. परीक्षा के दौरान हिलसा थाना क्षेत्र के चक मुन जुनियार गांव के छात्र बबलू कुमार को पकड़ा गया. बबलू के विरुद्ध परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करने का आरोप लगाया है. छपरा शहर के राजपूत इंटरस्तरीय परीक्षा केंद्र से छोटे भाई के नाम पर परीक्षा देनेवाले आये छपरा सदर प्रखंड के घेघटा निवासी रवि कुमार को पकड़ा गया. वहीं, पीसी विज्ञान कॉलेज से एक और सारण एकेडमी परीक्षा केंद्र पर दो अभ्यर्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया.
जहानाबाद से पांच फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये.बाल विद्या निकेतन केंद्र से अमित कुमार (नालंदा), धर्मेद्र कुमार (शकुराबाद), एसएस कॉलेज से रामानुज (काको), मानस इंटरनेशनल से सोनू (वारिसलीगंज) व आशीष कुमार (गया) पकड़े गये.
आरा के जैन स्कूल परीक्षा केंद्र से नवीन कुमार के नाम पर अरवल के महेश कुमार को परीक्षा देते हुए उड़नदस्ता टीम ने पकड़ा.
इसके अलावा मुंगेर व खगड़िया से छह-छह, कटिहार से पांच, मधेपुरा से चार, किशनगंज से दो और सहरसा व सुपौल से एक -एक फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया.