पटना: अपना मकान सबका सपना होता है. लेकिन, महंगाई के कारण अब यह सपना पूरा करना सबके वश की बात नहीं रही. घर बनाने की सामग्री की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं. सीमेंट की कीमतों में 25-30 रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई है.
इसका कारण कैरेज कॉस्ट का बढ़ना बताया जा रहा है. दो माह पहले 100 सीएफटी गिट्टी के लिए 5,400 रुपये देने पड़ते थे. अब इसकी कीमत बढ़ कर 6,600 रुपये हो गयी है. इसी प्रकार बालू (100 सीएफटी) की कीमत 1,700 रुपये से बढ़ कर 2,300 रुपये हो गया है. 1,500 पीस ईंट की कीमत 11,000 रुपये से बढ़ कर 12,500 रुपये हो गयी है. केवल छड़ की कीमतें पिछले तीन माह से स्थिर हैं.
3,000 स्क्वायर फुट के निर्माण में छह लाख की कॉस्ट बढ़ी
अभी भवन निर्माण की लागत 1200-1250 रुपये स्क्वायर फुट के आसपास आ रही है. यदि 3,000 स्क्वायर फुट का मकान बनाया जा रहा है, तो मकान की लागत आयी 36 लाख रुपये. दो माह पहले भवन निर्माण की लागत 1,000-1,100 रुपये स्क्वायर फुट के आसपास चल रही थी. इस हिसाब से 3,000 स्क्वायर फुट के मकान की लागत आती थी 30 लाख रुपये. ऐसे में अब 30 लाख रुपये में निर्माण होनेवाला मकान अब 36 लाख रुपये में पूरा होगा.
निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि के कारण मकान का कॉस्ट काफी बढ़ गया है.
अजय सिंह, सीएमडी, आशीर्वाद इंजीकॉन