आरा:महादलित परिवार की पांच दुष्कर्म पीड़िताओं को डीएम व एसपी ने नियुक्ति पत्र सदर अस्पताल के जन प्रतिनिधि वार्ड में दिया. नियुक्ति पत्र देने के साथ ही योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पांच महिलाओं को पंचायत के स्कूलों में रसोइया के रूप में नियुक्त किया गया है. एक महिला को प्राथमिक विद्यालय तथा चार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति कियागया है.
चाजर्शीट दाखिल
महादलित परिवार की चार युवतियां व दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हो गयी है. पीड़िताओं का बयान मजिस्ट्रेट प्रतिभा के सामने दर्ज किया गया. वहीं, घटना के 48 घंटे के अंदर दोषियों के विरुद्ध चाजर्शीट दाखिल कर दिया गया है. इधर, पकड़े गये तीनों आरोपितों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि पीड़िताओं के साथ दुष्कर्म किया गया है. वहीं, घटना के 48 घंटे के अंदर दोषियों के विरुद्ध चाजर्शीट भी दाखिल कर दिया गया है. वहीं महिला आयोग की टीम ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़िताओं का बयान लिया व डीएम और एसपी को दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
महिला आयोग ने कहा : घटना शर्मनाक
राज्य महिला आयोग की चार सदस्यीय टीम अध्यक्ष अंजुम आरा के नेतृत्व में आरा सदर अस्पताल पहुंची और पीड़िताओं से बात की. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक है. आयोग की टीम ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की. टीम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सबिता नटराज, चौधरी मायावती , रीना कुमारी तथा विनीता कुमारी शामिल थीं.
सियासत तेज, पहुंचे विभिन्न दलों के नेता
घटना के बाद सियासत तेज हो गयी है. कई राजनीतिक दल के नेता आरा पहुंचे. पूर्व मंत्री कांति सिंह, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव व पूर्व एमएलसी लालदास राय ने मामले की जानकारी ली. इधर, लोजपा की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची तथा घटनास्थल का भी दौरा किया. वहीं, भाकपा माले की राज्यस्तरीय टीम भी पहुंची. इधर, भाजपा नेता सांसद रामकृपाल ने आरा में कहा कि बिहार में कानून, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था चौपट हो गयी है.