गुठनी (सीवान). जिले के गुठनी थाने के पश्चिम गुठनी मोहल्ले में शनिवार की रात बदमाश एक चार वर्ष की बच्ची को सोयी अवस्था में घर से उठा कर बाहर ले गये तथा दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी व शव घर में लाकर रख दिया. घटना के समय बच्ची की मां तथा अन्य महिलाएं पास में रासलीला देखने गयी थीं.
घटना को लेकर रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने थाने पर पथराव किया और थाना परिसर में खड़ी थानाध्यक्ष की कार को फूंक डाला. थाने की चहारदीवारी गिरा दी और खिड़कियां तोड़ दीं. पथराव में दो सब इंस्पेक्टर व एक चौकीदार घायल हो गये. आक्रोशित लोगों के विरोध के कारण गुठनी बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयीं. घटना के संबंध में मृत बच्ची के चचेरा भाई ने बताया कि बच्ची की मां ने रात करीब 10 बजे सभी बच्चों को खाना खिला कर सुला दिया.