पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने आवास पर गोपालगंज, छपरा और सीवान के जदयू कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो गलतियां हुई हैं, उन्हें विधानसभा चुनाव में नहीं दोहराना है. बूथ स्तर पर कमेटी को मजबूत करना है. इसके लिए जब तक कार्यकर्ता आगे नहीं आयेंगे, तब तक यह संभव नहीं है.
उन्होंने भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में किये गये वादों को अब तक पूरा नहीं करने को जनता तक ले जाने का निर्देश भी दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं को महागंठबंधन को मजबूती के लिए काम करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति देखते हुए महागंठबंधन किया गया और इसमें सफलता मिली है. विधानसभा चुनाव में भी यह महागंठबंधन जारी रहेगा और कार्यकर्ता महागंठबंधन के दलों के साथ मिल कर काम करें.