14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंदी का व्यापक असर

जमुई/बांका/मुंगेर/लखीसराय : नक्सलियों द्वारा गुरुवार को बुलाये गये बंद के दौरान जमुई, मुंगेर व बांका खासा प्रभावित रहा. जबकि लखीसराय में इसका खास असर नहीं देखा गया. जमुई के लक्ष्मीपुर के बेला गांव में हथियार से लैस वरदीधारी नक्सलियों ने एयरटेल कंपनी के एक मोबाइल टावर को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. तड़के चार […]

जमुई/बांका/मुंगेर/लखीसराय : नक्सलियों द्वारा गुरुवार को बुलाये गये बंद के दौरान जमुई, मुंगेर व बांका खासा प्रभावित रहा. जबकि लखीसराय में इसका खास असर नहीं देखा गया.
जमुई के लक्ष्मीपुर के बेला गांव में हथियार से लैस वरदीधारी नक्सलियों ने एयरटेल कंपनी के एक मोबाइल टावर को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. तड़के चार बजे दर्जन भर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष विवेक भारती, एसपी अभियान दिवाकर नारायण ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले कीछानबीन की.
कई जगहों पर छापेमारी : जमुई के नक्सल प्रभावित खैरा, चंद्रमंडीह, चकाई, झाझा, लक्ष्मीपुर आदि में बंद का व्यापक असर दिखा. सरकारी दफ्तर, बैंक, डाकघर, स्कूल आदि बंद रहे. यातायात ठप रहा. दुकानें भी बंद रहीं.
उधर, बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित सूइया ओपी क्षेत्र के तेतरिया बाजार में गुरुवार सुबह आठ बजे बाइक सवार चार हथियारबंद नक्सलियों ने जबरन दुकान बंद कराया. वाहन चालकों की पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कटोरिया थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सूइया ओपीध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने एसटीएफ व सैप जवानों के साथ कई जगहों पर छापेमारी भी की.
पुलिस दल ने हरनखुरिया, डीमाखांड़, मलटरिया, धावाकोल आदि गांवों व जंगली इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया. हालांकि इस क्रम में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. सूइया बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. कटोरिया-बेलहर, सूइया-बोंड़वा एवं कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर वाहनों का परिचालन कम रहा. कटोरिया, चांदन, सूइया, आनंदपुर व जयपुर पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में सघन गश्ती करती रही.
दूसरी तरफ, नक्सली बंद को लेकर किऊल स्टेशन पर रुकनेवाली ट्रेनों पर रेल पुलिस व जीआरपी ने सर्च अभियान चलाया. रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
मुंगेर में भाकपा माओवादी का एक दिवसीय बंद का असर नक्सल प्रभावित खड़गपुर, टेटियाबंबर, संग्रामपुर में व्यापक असर रहा. खड़गपुर का ग्रामीण बाजार, धपरी व रायपुरा पुरी तरह बंद रहा. जबकि खड़गपुर-जमुई, गंगटा-संग्रामपुर में वाहनों का परिचालन पुरी तरह ठप रहा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें