मुंबई : राजद सुप्रीमो लालू यादव को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गयीहै. लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस अवसर पर मौजूद थीं. कुछ दिनों पहले उनका मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में ऑपरेशन हुआ है.
एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में 27 अगस्त को उनके हृदय का आपरेशन किया गया था. इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. रमाकांत पांडा ने कहा कि 27 अगस्त को आपरेशन के बाद उनकी तबियत में लगातार सुधार हुआ. उन्होंने लालू को सहयोग करने वाला मरीज बताया जिनकी इच्छाशक्ति काफी मजबूत है.
डा पांडा ने कहा कि उन्हें अगले ढाई महीने तक रक्त को पतला बनाने वाली दवाई दी जाएगी.