21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में बिहारी छात्रों पर हमला, हाथ-पैर तोड़े

स्थानीय लोगों, पुलिस और वार्डन ने कहर बरपाया घटना में तीन छात्रों की स्थिति गंभीर, छात्र दहशत में सीनियर छात्रों ने फोन से दी प्रभात खबर को जानकारी पटना : एनआइटी, मणिपुर में बिहार व अन्य राज्यों के छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. शुक्रवार को परमानेंट कैंपस में […]

स्थानीय लोगों, पुलिस और वार्डन ने कहर बरपाया

घटना में तीन छात्रों की स्थिति गंभीर, छात्र दहशत में

सीनियर छात्रों ने फोन से दी प्रभात खबर को जानकारी

पटना : एनआइटी, मणिपुर में बिहार व अन्य राज्यों के छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. शुक्रवार को परमानेंट कैंपस में रह रहे नये सत्र के बिहारी व अन्य राज्यों के छात्रों पर स्थानीय लोगों, पुलिस व वार्डन ने कहर बरपाया. मारपीट से नये बैच के छात्र काफी भयभीत हैं. इस घटना में पटना, बिहारशरीफ व भागलपुर के कई छात्र घायल हुए हैं. कई के हाथ-पैर भी टूट गये हैं. तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. कैंपस के सीनियर छात्रों ने यह जानकारी प्रभात खबर को फोन पर दी. छात्रों ने बताया कि गुरुवार की रात से ही माहौल खराब था.

मारपीट के बाद कैंपस का वाइ-फाइ सिस्टम बंद कर दिया गया. बिजली भी काट दी गयी थी. इस बार भी मेस को लेकर मारपीट हुई है. पिछली बार 28 जून से एक जुलाई तक बिहारी छात्रों के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें बिहार के गृह सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था बहाल करायी थी. गृह सचिव से बातचीत की जायेगी, ताकि सुरक्षा मिल सके. इस बार एमएचआरडी व यूजीसी को भी शिकायत की जायेगी.

निशाने पर थे हिंदीभाषी छात्र

छात्रों ने कहा कि शुद्ध खाना व हॉस्टल की साफ-सफाई की मांग करने को लेकर बिहार व अन्य राज्यों के छात्र पहले से ही कॉलेज प्रशासन व स्थानीय छात्र के निशाने पर रह रहे हैं. छात्रों ने बताया कि इस घटना के बाद माहौल काफी खराब है. कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. जबकि बराबर बिहार, यूपी, झारखंड, दिल्ली व अन्य हिंदी भाषी राज्यों के छात्रों के साथ मारपीट होती रहती है. छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन हमेशा विवाद के लिए हमें ही जिम्मेवार मान लेता है. क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा.

पहले भी हुई हैं घटनाएं

– 25 अगस्त, 2013 : दो बिहारी छात्रों से मारपीट. इसमें मणिपुर के 20 छात्रों के साथ एनआइटी डीन का बेटा भी शामिल था. डायरेक्टर से शिकायत करने गये छात्रों पर गॉर्ड ने तानी थी बंदूक. इस मामले में मएचआरडी व बिहार के गृह सचिव को इ-मेल भेजा गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीए से छात्रों ने की बात. नहीं निकला कोई हल.

– 12 सितंबर, 2013 : दो बार छात्रों के साथ मारपीट. शाम को जूनियर छात्रों (नये बैच) का हॉस्टल कराया गया खाली. छात्रों ने बिहार के गृह सचिव व डीजीपी को इ-मेल भेज कर सुरक्षा की गुहार लगायी. इसके तीन दिन बाद कॉलेज कैंपस के पास पुलिस चौकी की की गयी व्यवस्था.

– 28 जून, 2014 : टीवी केबल खराब होने पर स्थानीय छात्रों ने बिहारियों को पीटा, दो घायल. इस मामले में 28 जून को सुबह में फिर छात्रों पर हमला, कॉलेज प्रशासन ने नहीं सुनी शिकायत. बाद में दो जुलाई को बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी की पहल पर मणिपुर के गृह सचिव ने किया कैंपस में दौरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें