पटना: सूबे के विश्वविद्यालयों में 3,447 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए मेधा अंकों का निर्धारण कर दिया गया है. शैक्षणिक योग्यता के लिए 85 अंक तय किये गये हैं, जबकि इंटरव्यू 15 अंकों का होगा. शैक्षणिक योग्यता में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अधिकतम 30, ग्रेजुएशन के लिए 25 अंक और मैट्रिक-इंटर के लिए 10-10 अंक तय किये हैं.
इसके अलावा पीएचडी पर अधिकतम 10 अंक दिये जायेंगे. 75 फीसदी या उससे अधिक प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को ही निर्धारित अधिकतम अंक दिये जायेंगे, जबकि 35 फीसदी प्राप्तांक वालों को न्यूनतम अंक मिलेंगे. मैट्रिक व इंटर के लिए न्यूनतम दो अंक तय किये गये हैं.
इसी तरह ग्रेजुएशन के लिए न्यूनतम पांच अंक, पीजी के लिए 11.25 न्यूनतम अंक और पीएचडी व एम-फिल के लिए न्यूनतम दो अंक दिये जायेंगे. कई दूसरे राज्यों में ग्रेडिंग के जरिये रिजल्ट जारी होता है. इसके लिए मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन और पीजी में मिली ग्रेडिंग के आधार पर मेधा अंक भी तय किये गये हैं. 75 फीसदी से 35 फीसदी तक अधिकतम 5.50 व न्यूनतम 1.5 ग्रेडिंग प्वाइंट दिया जायेगा. राजभवन द्वारा गठित तीन कुलपतियों की कमेटी ने शैक्षणिक योग्यता के लिए 75 अंक और इंटरव्यू के लिए 25 अंक करने की अनुशंसा की थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसमें संशोधन कर शैक्षणिक योग्यता के लिए 85 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक निर्धारित किये. शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर राजभवन ने सहमति जतायी.