पटना: पटना जंकशन पर वाणिज्य शाखा के अधिकारियों-कर्मियों का आतंक है. शुक्रवार की देर रात अनारक्षित टिकट काउंटर के बुकिंग क्लर्क द्वारा दो यात्रियों की जबरदस्त पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि रविवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) महबूब रब की शह पर टीवी चैनल के दो पत्रकारों की जम कर पिटाई की गयी. उनका कसूर बस इतना था कि वे लोग टिकट जांच अभियान के दौरान यात्रियों से हो रहे र्दुव्यवहार का कवरेज कर रहे थे.
इससे नाराज सीसीएम ने आरपीएफ की सहायता से उनको लाठी-डंडों व रॉड से जम कर पिटवाया. पत्रकारों ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जीआरपी थाने में सीसीएम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, सीसीएम की तरफ से भी आरपीएफ थाने में लिखित शिकायत की गयी है. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के निर्देश पर पूमरे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मामले की जांच करायेंगे और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
रिपोर्टिग के दौरान धक्का देकर परिसर से बाहर निकाल दिया गया. जब पार्किग स्थल में चले गये, तो आरपीएफ के 12 जवानों ने लोहे के रॉड व डंडे से पीटा. इससे मेरे दोनों हाथ जख्मी हो गये, राहुल को कंधे और सीने में चोट आयी है.
नीलकमल, पत्रकार
मैं टिकट चेकिंग करने के लिए जंकशन पहुंचा था. तभी पत्रकारों से टिकट मांगा गया, टिकट नहीं होने पर जवाब मांगा गया. इस दौरान मामला बढ़ गया और एफआइआर दर्ज की गयी.
महबूब रब, सीसीएम
सख्त कार्रवाई की मांग
पटना. नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट आइ और वर्किग जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ बिहार ने हमला करनेवाले रेलवे के अधिकारी महबूब रब व अन्य कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हमला करनेवाले व्यक्ति को कठोर सजा देने की मांग की है.