पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पासपोर्ट तैयार हो गया है. वे 21 सितंबर को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगे. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद सीएम आशियाना मोड़ स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपने पासपोर्ट का रिन्यूअल करवाया. उनके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हो गयी थी.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री करीब चार बजे पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और आधे घंटे तक उन्होंने आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पासपोर्ट रिन्यूवल कर पासपोर्ट कार्यालय ने दे दिया. मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 20 सितंबर को विदेश यात्र पर लंदन जायेंगे. वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर द्वारा 22 से 25 सितंबर तक आयोजित विश्वस्तरीय ग्रोथ रेट पर चर्चा में भाग लेंगे. इसमें बिहार की ग्रोथ रेट पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम में भाग लेकर वह 25 सितंबर को वहां से रवाना हो जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चार दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और बिहार की ग्रोथ रेट पर चर्चा करने के लिए आमंत्रण पत्र आया है. इसमें शामिल होने के लिए 20 सितंबर को पटना से और 21 सितंबर को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो जायेंगे. विश्वस्तरीय ग्रोथ रेट की परिचर्चा में बिहार की ग्रोथ रेट को भी चर्चा के लिए रखा गया है.