बार-बार लगे कैंप, फिर भी नहीं बनी बात, शिक्षकों के 75000 पद अब भी खाली

पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगे कैंप के बाद भी 75 हजार पद खाली रह गये हैं. दो जुलाई से 12 अगस्त तक कैंपों के जरिये 17,991 अभ्यर्थियों को ही नियुक्तिपत्र दिया जा सका है, जबकि 93 हजार पद रिक्त थे. विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता की वजह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 7:27 AM

पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगे कैंप के बाद भी 75 हजार पद खाली रह गये हैं. दो जुलाई से 12 अगस्त तक कैंपों के जरिये 17,991 अभ्यर्थियों को ही नियुक्तिपत्र दिया जा सका है, जबकि 93 हजार पद रिक्त थे. विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता की वजह से खगड़िया व समस्तीपुर में प्रारंभिक स्कूलों के लिए कैंप नहीं लगाये जा सके हैं, जबकि मुंगेर व दरभंगा में पंचायत शिक्षकों के लिए कैंप नहीं लग सका है. 25 अगस्त को आचार संहिता खत्म होने के बाद इन जगहों पर कैंप लगेंगे.

इससे पहले फरवरी में लगे कैंप में 25 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिया गया था. तीसरे चरण में 1.53 लाख पदों में से नियोजन इकाइयों के साथ-साथ दो बार के कैंपों के बाद अब तक 78,344 अभ्यर्थियों को ही नियुक्तिपत्र दिया जा सका है. प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सह प्रवक्ता आरएस सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ-साथ कई कोटियों में अभ्यर्थियों के नहीं आने से इस बार भी पद नहीं भरे जा सके. अधिकांश पद रिक्त रह गये हैं. इन पदों को भरने की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद उन जिलों और वैसी नियोजन इकाइयों में जहां के लिए कैंप नहीं लगा था, वहां कैंप लगाया जायेगा. जल्द ही इसका शिडय़ूल भी जारी होगा.

Next Article

Exit mobile version