भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र में एनएच-80 पर शनिवार शाम चार बजे दोगच्छी के पास एसबीआइ के कैश वैन को लूटने का प्रयास किया गया. वैन में एसबीआइ का एक करोड़ तीस लाख रुपये था
जो सुलतानगंज के एटीएम में भरने के लिए जा रहा था. अपराधी सफेद स्कॉर्पियो पर सवार थे. कैश वैन के गन मैन ने मौके से स्कॉर्पियो चालक बलराम यादव (राधानगर, सजैर) को पकड़ा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जबकि स्कॉर्पियो पर सवार सुधीर यादव और मनीष यादव (सुल्तानगंज) भाग निकला. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है.
गाड़ी दरियापुर निवासी विक्की झा की है. गौरतलब है कि कुछ साल पूर्व यूको बैंक के कैश वैन को भी अपराधियों ने दोगच्छी के पास लूट लिया था.
दोबारा घूम कर कैश वैन के पीछे लगा स्कॉर्पियो
कैश वैन एसआइएस प्रोसेगुर कंपनी का था और उस पर दो गन मैन, दो कस्टडियन और एक चालक सवार थे. प्रत्यक्षदर्शी चालक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि कैश लेकर वे लोग एसबीआइ मुख्य शाखा (एसएम कॉलेज रोड) से सुल्तानगंज जा रहे थे. रास्ते में चंपा नाला पुल जाम था. इस कारण गाड़ियां धीरे-धीरे निकल रही थी.
जैसे ही कैश वैन पुल पर पहुंचा, सामने से उक्त स्कॉर्पियो आ गयी. इस कारण कैश वैन आगे नहीं बढ़ पाया. स्कॉर्पियो चालक कैश वैन के चालक और गन मैन से तू-तू मैं-मैं करने लगा. किसी तरह रास्ता बना तो कैश वैन आगे बढ़ गया और स्कॉर्पियो नाथनगर की ओर चला गया. कुछ देर बाद स्कॉर्पियो घूम कर कैश वैन के पीछे लग गया. दोगच्छी के पास ओवरटेक कर स्कॉर्पियो चालक ने कैश वैन को रोका.
गन मैन ने स्कॉर्पियो चालक व उस पर सवार लोगों की मंशा भांप ली और सतर्क हो गये. तुरंत एसएसपी ऑफिस के बेस फोन पर घटना की सूचना दी. इसी दौरान गन मैन ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया. इस दौरान नाथनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख स्कॉर्पियो पर सवार दो अन्य युवक भाग निकले.
स्कॉर्पियो सवार लोगों ने कैश वैन को लूटने की मंशा से गाड़ी रोकी थी, लेकिन गन मैन की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से कैश वैन लुटने से बच गया.
रविकांत ओझा, सहायक उप प्रबंधक, एसआइएस प्रोसेगुर