बेगूसराय : दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने महावीर पेट्रोल पंप, सिंघौल के मैनेजर योगेंद्र प्रसाद सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने पहले उनसे रुपये लूटने का प्रयास किया. जब उन्होंने लूट का विरोध किया, तो अपराधी उन्हें गोली मार कर भाग गये.
यह घटना गुरुवार को शहर के पावर हाउस चौक के पास देना बैंक परिसर में हुई. योगेंद्र एक लाख, 45 हजार रुपये लेकर देना बैंक में जमा करने गये थे. बैंक परिसर में उन्होंने जैसे ही गाड़ी लगायी, चार अपराधी उनसे थैला छीनने लगे. मैनेजर ने विरोध किया, तो उन्होंने गोली मार दी.