गया: गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने अत्री प्रखंड के धुसरी पंचायत के पंचायत सेवक से चार लाख रुपये लूट लिये. हमारे गया संवाददाता ने बताया कि धुसरी पंचायत के पंचायत सेवक गणेश प्रसाद सिंह चार लाखरुपयेलेकर अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रहे थे.
इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर कोबा मोड़ पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिये. पंचायत सेवक गणेश के बेटे के द्वारा हल्ला करने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ाया. इस दौरान लोगों ने एक को पकड़ लिया.
घटना की जानकारी धुसरी पंचायत के मुखिया रविंद्र सिंह ने दी. मौके पर पुलिस पहुंच गयी और छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि इस लूट-पाट में आस-पास के लोग ही शामिल हो सकते हैं.
* वृद्धा पेंशन का था पैसा
बताया जा रहा है कि पंचायत सेवक अपने बेटे रवि के साथ धुसरी पंचायत के मध्य विद्यालय जा रहे थे. जहां वृद्धा पेंशन के पैसे बाटा जाना था.
* विकलांग हैं पंचायत सेवक
संवाददाता ने बताया कि जिस पंचायत सेवक के साथ लूट हुई है वह शारीरिक रूप से विकलांग हैं.