पटना: छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि छात्र समागम का पहला स्थापना दिवस 11 अगस्त को कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. समागम में हर क्षेत्र से छात्र शामिल होंगे. उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे जबकि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी होंगे.
स्थापना दिवस को धूमधाम से मानाने के लिए मंगलवार को छात्र समागम की बैठक हुई. डॉ कुमार ने कहा कि संगठन के दो साथी शहीद हुए हैं.
दिवंगत छात्र नेता कमलेश कुमार (पूर्व जिला अध्यक्ष बेतिया) व मो शमीम खां (पूर्व महानगर अध्यक्ष मुजफ्फरपुर) के परिजनों को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक लाख रुपये का चेक बच्चों की पढ़ाई के लिए देंगे. बैठक में छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष अली अहमद, डॉ रूपेश कुमार, अमित कुमार, कलाम, नवनीत कुमार, चितरंजन रंजन, अनुप्रिया, अंकित कुमार, अमरजीत यादव, श्याम पटेल, मनीष कुमार, अमित सिंह, अंकुर शर्मा, राकेश भारती, मंजीत कुमार, बैजू बाबरा आदि थे. बंटी, उज्ज्वल सिंह, सृष्टि रानी व अक्षय सिंह आदि थे.