आरटीपीएस : पटना से आठ दलाल िगरफ्तार

पटना : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) में बिचौलियों के खिलाफ सोमवार को राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जहानाबाद, गया और वैशाली में दलालों के खिलाफ छापेमारी की गयी. अकेले पटना में आठ बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पटना सदर अंचल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 3, 2019 6:02 AM

पटना : लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम (आरटीपीएस) में बिचौलियों के खिलाफ सोमवार को राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जहानाबाद, गया और वैशाली में दलालों के खिलाफ छापेमारी की गयी.

अकेले पटना में आठ बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पटना सदर अंचल से पांच, दानापुर अंचल से दो और फुलवारीशरीफ अंचल से एक बिचौलिये को पकड़ा गया. इन सभी पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि राज्य में आम लोगों को जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र व ऐसी अन्य सेवाओं को समय सीमा में मुफ्त मुहैया कराने के लिए आरटीपीएस लागू किया गया है.
विभाग को इस लोक कल्याणकारी सेवा में कुछ लोगों द्वारा दलाली करने और सेवा मुहैया कराने के बदले पैसे ठगने की शिकायत मिली थी. ऐसे दलालों के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (बीपीएसएम) और जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी. पटना के अलावा दूसरे जिलों में भी अभियान चलाया गया. विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर निरंतर जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version