मधेपुरा : कोसी नदी में बाढ़ का खतरा मौजूद रहने के बावजूद कोसी के कछार पर बसे प्रसिद्ध सिंहेश्वर नाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी पूजा पर हजारों श्रद्धालुओं पहुंचे. राम पट्टी गांव की रेशम सिंह ने बताया कि कोसी के प्रलय से बचाने की गुहार लेकर बाबा सिंहेश्वर नाथ के पास पहुंचे है.
बाबा हमारी पहले भी मनोकामना पूर्ण किये है, आज भी करेंगे. गम्हरिया प्रखंड के बभनी गांव निवासी पिंकी देवी ने बताया कि बाबा सिंहेश्वर नाथ की महिमा अपार है. कोसी के प्रलय से बाबा हम सभी लोगों को मुक्त करायेंगे.