रूपसपुर थाने के गोला रोड में हुई घटना
फिल्म प्रोड्यूसर है पति सुनील
पटना/दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड के रामजयपाल नगर निवासी एसके ओझा के पुत्र सुनील कुमार ओझा ने अपनी गर्भवती पत्नी विशाखा की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी गोली मार ली. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.
वह ठेकेदारी व फिल्म प्रोड्यूसर का काम करता है. घटना शनिवार को तीन बजे दिन की है. सूचना मिलने पर विशाखा के मायकेवाले जब पहुंचे, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है और सुनील को इलाज के लिए राजा बाजार के पारस अस्पताल में भरती कराया गया है़. पुलिस ने घर के पीछे झाड़ी से खून लगा तौलिया व बेडसीट बरामद किया है़ घटनास्थल पर एसएफएल टीम ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
मृतका के भैंसुर अनिल कुमार ओझा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में मेरे छोटे भाई सुनील ने पत्नी विशाखा को गोली मार कर हत्या कर दी़ उन्होंने बताया कि घर पर मेरी मां तारा देवी, पिता सुरेंद्र ओझा व बहन कुसुम देवी, नौकर व चालक थे. मेरे पिता की पटना के भट्टाचार्य रोड में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है़ उन्होंने बताया कि सुनील पहले मर्चेट नेवी में काम करता था. दो वर्षो से पैनल का ठेका लेकर काम करता है़ उन्होंने बताया कि तीन भाई व तीन बहनें हैं.
सुनील मुझसे छोटा है और उसके बाद मनीष है़ मृतका विशाखा का सात वर्षीय पुत्र सक्षम है़ उन्होंने बताया कि मृतका का मायका बैंक रोड स्थित पीडब्ल्यूडी क्र्वाटर में है. वे आरा के मूल निवासी हैं. उनके पिता अरुण कुमार त्रिपाठी की मौत हो चुकी है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सुनील को कैसे गोली लगी़ इसकी छानबीन की जा रही है़ जख्मी सुनील पारस में भरती है और अभी घटना के बारे में कुछ नहीं बता रहा है़ उन्होंने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा़ उन्होंने बताया कि घर के पीछे से खून लगा तौलिया व बेडशीट बरामद की गयी है.
पिस्तौल अभी तक बरामद नहीं हुई है़ उन्होंने बताया कि मृतका के पिता से भी पूछताछ की जा रही है़ चालक व नौकर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ उन्होंने बताया कि साक्ष्य छुपाने के लिए कमरे में लगे खून व बेडशीट भी गायब कर दिया गया था़.