सुल्तानगंज: प्रमाणपत्र के लिए रविवार को चार घंटे लाइन में लगे रहने पर डाक कांवरियों का गुस्सा फूट पड़ा. कांवरियों ने जम कर हंगामा व तोड़फोड़ की. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण के लिए रविवार को सुल्तानगंज में डाक कांवरिये उमड़ पड़े.
सुबह आठ बजे से ही नयी सीढ़ी घाट पर डाक बम को प्रमाणपत्र देने के लिए बनाये गये 18 काउंटरों पर लंबी कतारें लग गयीं. काउंटर कम पड़ने से प्रमाणपत्र के लिए मारामारी होने लगी. भीषण गरमी में घंटों लाइन में लगे रहने से डाकबमों का धैर्य जवाब देने लगा. दोपहर में उनका गुस्सा फूट पड़ा.
डाकबमों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकायीं, तो गुस्साये डाकबमों ने काउंटर से सैकड़ों प्रमाणपत्र परची लूट लिया. डाक कांवरियों का उग्र रूप देख काउंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मी काउंटर छोड़ कर भाग गये. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित कर पुलिस प्रशासन ने 38 काउंटर बनाया. फिर सीइओ दिनेश कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने अपनी निगरानी में प्रमाणपत्र का वितरण शुरू कराया. हालांकि इससे पूर्व ही कई डाकबम बिना प्रमाणपत्र ही बाबाधाम यात्रा पर निकल गये.