पटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर से विधानसभा उपचुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह छह बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. भले ही लोकसभा चुनाव में हार गया, लेकिन मैं पांच वर्षो तक इंतजार करूंगा. पार्टी जो दायित्व देगी.
उसे निभाऊंगा. पांच वर्षो तक क्षेत्र के लिए मेहनत करूंगा. बिहार का अगला सीएम बनने के लिए मैं दिन के उजाले में ख्वाब नहीं देखता. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को वह धर्मनिरपेक्ष नहीं मानते. अपनी सरकार में उन्होंने कितने अल्पसंख्यकों को मंत्री बनाया था? सत्ता से हटने के बाद अब्दुलबारी सिद्दिकी को नहीं, बल्कि राबड़ी देवी को उन्होंने सीएम बनाया. लालू ने अल्पसंख्यकों से लेना सीखा,देना नहीं. उन्होंने कहा कि यूपी को अखिलेश सरकार बांट रही है. वहां जान-बूझ कर सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा.